28. और पीनहास, जो हारून का पोता, और एलीआजर का पुत्रा था उन दिनों में उसके साम्हने हाजिर रहा करता था।) उन्हों ने पूछा, क्या मैं एक और बार अपने भाई बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल जाऊं, वा उनको छोड़ूं? यहोवा ने कहा, चढ़ाई कर; क्योंकि कल मैं उनको तेरे हाथ में कर दूंगा।
28. with Phinehas son of Eleazar, the son of Aaron, ministering before it.) They asked, 'Shall we go up again to fight against the Benjamites, our fellow Israelites, or not?' The LORD responded, 'Go, for tomorrow I will give them into your hands.'