28. और पीनहास, जो हारून का पोता, और एलीआजर का पुत्रा था उन दिनों में उसके साम्हने हाजिर रहा करता था।) उन्हों ने पूछा, क्या मैं एक और बार अपने भाई बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल जाऊं, वा उनको छोड़ूं? यहोवा ने कहा, चढ़ाई कर; क्योंकि कल मैं उनको तेरे हाथ में कर दूंगा।
28. and Pinchas the son of El'azar, the son of Aharon, stood before it at that time. They asked, 'Should we still go out to battle again against our kinsmen the people of Binyamin, or should we stop?' ADONAI answered, 'Attack, because tomorrow I will hand them over to you.'