28. और पीनहास, जो हारून का पोता, और एलीआजर का पुत्रा था उन दिनों में उसके साम्हने हाजिर रहा करता था।) उन्हों ने पूछा, क्या मैं एक और बार अपने भाई बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल जाऊं, वा उनको छोड़ूं? यहोवा ने कहा, चढ़ाई कर; क्योंकि कल मैं उनको तेरे हाथ में कर दूंगा।
28. and Phinehas, son of Eleazar, son of Aaron, was ministering to him in those days), and asked, 'Shall I go out again to battle with Benjamin, my brother, or shall I desist?' the LORD said, 'Attack! for tomorrow I will deliver him into your power.'