10. और हम सब इस्राएली गोत्रों में सौ पुरूषों में से दस, और हजार पुरूषों में से एक सौ, और दस हजार में से एक हजार पुरूषों को ठहराएं, कि वे सेना के लिये भोजनवस्तु पहुंचाएं; इसलिये कि हम बिन्यामीन के गिबा में पहुंचकर उसको उस मूढ़ता का पूरा फल भुगता सकें जो उन्हों ने इस्राएल में की है।
10. and, throughout the tribes of Israel, select ten men out of a hundred, a hundred out of a thousand and a thousand out of ten thousand to collect food for the people, so that, on their arrival, the latter may treat Gibeah in Benjamin as this infamy perpetrated in Israel deserves.'