28. और पीनहास, जो हारून का पोता, और एलीआजर का पुत्रा था उन दिनों में उसके साम्हने हाजिर रहा करता था।) उन्हों ने पूछा, क्या मैं एक और बार अपने भाई बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल जाऊं, वा उनको छोड़ूं? यहोवा ने कहा, चढ़ाई कर; क्योंकि कल मैं उनको तेरे हाथ में कर दूंगा।
28. Phinehas son of Eleazar, the son of Aaron, as the ministering priest. They asked, 'Shall we again march into battle against the Benjaminites, our brothers? Or should we call it quits?' And GOD said, 'Attack. Tomorrow I'll give you victory.'