28. और पीनहास, जो हारून का पोता, और एलीआजर का पुत्रा था उन दिनों में उसके साम्हने हाजिर रहा करता था।) उन्हों ने पूछा, क्या मैं एक और बार अपने भाई बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल जाऊं, वा उनको छोड़ूं? यहोवा ने कहा, चढ़ाई कर; क्योंकि कल मैं उनको तेरे हाथ में कर दूंगा।
28. and Phinehas the son of Eleazar, son of Aaron, ministered before it in those days), saying, 'Shall we yet again go out to battle against our brethren the Benjaminites, or shall we cease?' And the LORD said, 'Go up; for tomorrow I will give them into your hand.'