28. और पीनहास, जो हारून का पोता, और एलीआजर का पुत्रा था उन दिनों में उसके साम्हने हाजिर रहा करता था।) उन्हों ने पूछा, क्या मैं एक और बार अपने भाई बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल जाऊं, वा उनको छोड़ूं? यहोवा ने कहा, चढ़ाई कर; क्योंकि कल मैं उनको तेरे हाथ में कर दूंगा।
28. Phinehas son of Eleazar, son of Aaron, was serving the LORD in those days), 'Should we once more march out to fight the Benjaminites our brothers, or should we quit?' The LORD said, 'Attack, for tomorrow I will hand them over to you.'