10. और जब किसी का चचा, जो उसका जलानेवाला हो, उसकी हडि्डयों को घर के निकालने के लिये उठाएगा, और जो घर के कोने में हो उस से कहेगा, क्या तेरे पास कोई और है? तब वह कहेगा, कोई नहीं; तब वह कहेगा, चुप रहे! हमें यहोवा का नाम नहीं लेना चाहिए।।
10. So their next kinfolks and the dead buryers shall take them, and carry away their bones, and say unto him, that is in the innermer house: is there yet any more by thee? And he shall answer: they are all gone, hold thy tongue (shall he say) for they would not remember the name of the LORD.