10. और जब किसी का चचा, जो उसका जलानेवाला हो, उसकी हडि्डयों को घर के निकालने के लिये उठाएगा, और जो घर के कोने में हो उस से कहेगा, क्या तेरे पास कोई और है? तब वह कहेगा, कोई नहीं; तब वह कहेगा, चुप रहे! हमें यहोवा का नाम नहीं लेना चाहिए।।
10. When the relatives come to get the bodies to take them outside, one of them will call to the other and ask, 'Are there any other dead bodies with you?' That person will answer, 'No.' Then the one who asked will say, 'Hush! We must not say the name of the Lord.'