10. और जब किसी का चचा, जो उसका जलानेवाला हो, उसकी हडि्डयों को घर के निकालने के लिये उठाएगा, और जो घर के कोने में हो उस से कहेगा, क्या तेरे पास कोई और है? तब वह कहेगा, कोई नहीं; तब वह कहेगा, चुप रहे! हमें यहोवा का नाम नहीं लेना चाहिए।।
10. A close relative and a burner,will remove his corpse from the house. He will call to someone in the inner recesses of the house, 'Any more with you?' That person will reply, 'None.' Then he will say, 'Silence, because Yahweh's name must not be invoked.'