10. और जब किसी का चचा, जो उसका जलानेवाला हो, उसकी हडि्डयों को घर के निकालने के लिये उठाएगा, और जो घर के कोने में हो उस से कहेगा, क्या तेरे पास कोई और है? तब वह कहेगा, कोई नहीं; तब वह कहेगा, चुप रहे! हमें यहोवा का नाम नहीं लेना चाहिए।।
10. Only a few shall be left to carry the dead out of the houses; If one says to a man inside a house, 'Is anyone with you?' and he answers, 'No one,' Then he shall say, 'Silence!' for no one must mention the name of the LORD.