10. और जब किसी का चचा, जो उसका जलानेवाला हो, उसकी हडि्डयों को घर के निकालने के लिये उठाएगा, और जो घर के कोने में हो उस से कहेगा, क्या तेरे पास कोई और है? तब वह कहेगा, कोई नहीं; तब वह कहेगा, चुप रहे! हमें यहोवा का नाम नहीं लेना चाहिए।।
10. Then one's uncle, or his undertaker, will lift him up to carry out [his] bones from the house, and he will say to the one who is in the innermost part of the house, 'Is anyone else with you?' And that one will say, 'No one.' Then he will answer, 'Keep quiet. For the name of the LORD is not to be mentioned.'