10. और जब किसी का चचा, जो उसका जलानेवाला हो, उसकी हडि्डयों को घर के निकालने के लिये उठाएगा, और जो घर के कोने में हो उस से कहेगा, क्या तेरे पास कोई और है? तब वह कहेगा, कोई नहीं; तब वह कहेगा, चुप रहे! हमें यहोवा का नाम नहीं लेना चाहिए।।
10. And if a relative who is to burn the bodies comes to carry them out of the house and asks anyone still hiding there, 'Is anyone with you?' and he says, 'No,' then he will say, 'Hush! We must not mention the name of the LORD.'