6. और नतनेल के पुत्रा शमायाह ने जो लेवीय था, उनके नाम राजा और हाकिमों और सादोक याजक, और एब्यातार के पुत्रा अहीमेलेक और याजकों और लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरूषोंके साम्हने लिखे; अर्थात् पितरों का एक घराना तो एलीआजर के वंश में से और एक ईतामार के वंश में से लिया गया।
6. Sh'ma'yah the son of N'tan'el the secretary, one of the [L'vi'im], recorded them in the presence of the king, the officers, Tzadok the [cohen], Achimelekh the son of Evyatar, and the clan leaders of the [cohanim] and of the [L'vi'im-] with two clan divisions taken from El'azar for each one from Itamar.