2. तब उस सरदार ने जिसके हाथ पर राजा तकिया करता थ, परमेश्वर के भक्त को उत्तर देकर कहा, सुन, चाहे यहोवा आकाश के झरोखे खोले, तौभी क्या ऐसी बात हो सकेगी? उस ने कहा, सुन, तू यह अपनी आंखों से तो देखेगा, परन्तु उस अन्न में से कुछ खाने न पाएगा।
2. Then a great lord on whose hand the king leaned, answered the man of God and said, though the LORD would make windows in heaven, yet would not this be. And he said again: Behold, thou shalt see it with thine eyes and shalt not eat thereof.