2. तब उस सरदार ने जिसके हाथ पर राजा तकिया करता थ, परमेश्वर के भक्त को उत्तर देकर कहा, सुन, चाहे यहोवा आकाश के झरोखे खोले, तौभी क्या ऐसी बात हो सकेगी? उस ने कहा, सुन, तू यह अपनी आंखों से तो देखेगा, परन्तु उस अन्न में से कुछ खाने न पाएगा।
2. The captain on whose arm the king rested said to the man of God, 'See, if the Lord should make windows in heaven, could this thing be?' Elisha said, 'You will see it with your own eyes. But you will not eat of it.'