2. तब उस सरदार ने जिसके हाथ पर राजा तकिया करता थ, परमेश्वर के भक्त को उत्तर देकर कहा, सुन, चाहे यहोवा आकाश के झरोखे खोले, तौभी क्या ऐसी बात हो सकेगी? उस ने कहा, सुन, तू यह अपनी आंखों से तो देखेगा, परन्तु उस अन्न में से कुछ खाने न पाएगा।
2. The servant on whose arm the king was leaning answered the man of God: 'Why, this couldn't happen even if ADONAI made windows in heaven!' Elisha answered, 'All right, you yourself will see it with your own eyes; but you won't eat any of it!'