13. परन्तु राजा के किसी कर्मचारी ने उत्तर देकर कहा, कि जो घोड़े तगर में बच रहे हैं उन में से लोग पांच घोड़े लें, और उनको भेजकर हम हाल जान लें। ( वे तो इस्राएल की सब भीड़ के समान हैं जो नगर में रह गए हैं वरन इस्राएल की जो भीड़ मर मिट गई है वे उसी के समान हैं। )
13. And one of his servants answered and said, 'Let some take, I pray thee, five of the horses that remain, which are left in the city -- behold, they are as all the multitude of Israel that are left in it; behold, I say, they are even as all the multitude of the Israelites who are consumed -- and let us send and see.'