2. तब उस सरदार ने जिसके हाथ पर राजा तकिया करता थ, परमेश्वर के भक्त को उत्तर देकर कहा, सुन, चाहे यहोवा आकाश के झरोखे खोले, तौभी क्या ऐसी बात हो सकेगी? उस ने कहा, सुन, तू यह अपनी आंखों से तो देखेगा, परन्तु उस अन्न में से कुछ खाने न पाएगा।
2. The attendant on whom the king leaned for support said to the Holy Man, 'You expect us to believe that? Trapdoors opening in the sky and food tumbling out?' 'You'll watch it with your own eyes,' he said, 'but you will not eat so much as a mouthful!'