14. और एलीशा को वह रोग लग गया जिस से वह मरने पर था, तब इस्राएल का राजा योआश उसके पास गया, और उसके ऊपर रोकर कहने लगा, हाय मेरे पिता ! हाय मेरे पिता ! हाय इस्राएल के रथ और सवारो ! एलीश ने उस से कहा, धनुष और तीर ले आ।
14. Now Elisha was sick with the sickness of which he died [from]. And Joash king of Israel went down to him, and wept over his face, and said, [My] father, [my] father, the chariots of Israel, and their horseman!