17. तब उस ने कहा, पूर्व की खिड़की खोल। जब उस ने उसे खोल दिया, तब एलीशा ने कहा, तीर छोड़ दे; उस ने तीर छोड़ा। और एलीशा ने कहा, यह तीर यहोवा की ओर से छुटकारे अर्थात् अराम से छुटकारे का चिहृ है, इसलिये तू अपेक में अराम को यहां तक मार लेगा कि उनका अन्त कर डालेगा।
17. and said, 'Open the window facing east.' When it was open, Elisha shouted, 'Now shoot!' Jehoash shot an arrow and Elisha said, 'That arrow is a sign that the LORD will help you completely defeat the Syrian army at Aphek.'