17. तब उस ने कहा, पूर्व की खिड़की खोल। जब उस ने उसे खोल दिया, तब एलीशा ने कहा, तीर छोड़ दे; उस ने तीर छोड़ा। और एलीशा ने कहा, यह तीर यहोवा की ओर से छुटकारे अर्थात् अराम से छुटकारे का चिहृ है, इसलिये तू अपेक में अराम को यहां तक मार लेगा कि उनका अन्त कर डालेगा।
17. Elisha said, 'Open the east window,' and he did so. Elisha said, 'Shoot!' and he did so. Elisha said, 'This arrow symbolizes the victory the LORD will give you over Syria. You will annihilate Syria in Aphek!'