17. तब उस ने कहा, पूर्व की खिड़की खोल। जब उस ने उसे खोल दिया, तब एलीशा ने कहा, तीर छोड़ दे; उस ने तीर छोड़ा। और एलीशा ने कहा, यह तीर यहोवा की ओर से छुटकारे अर्थात् अराम से छुटकारे का चिहृ है, इसलिये तू अपेक में अराम को यहां तक मार लेगा कि उनका अन्त कर डालेगा।
17. Then he said, open a window eastward: and he opened. And Eliseus said: shoot, and he shot. And he said: the arrow of help of the LORD, and the arrow of help against the Sirians, for thou shalt beat the Sirians in Aphek till thou have consumed them.