17. तब उस ने कहा, पूर्व की खिड़की खोल। जब उस ने उसे खोल दिया, तब एलीशा ने कहा, तीर छोड़ दे; उस ने तीर छोड़ा। और एलीशा ने कहा, यह तीर यहोवा की ओर से छुटकारे अर्थात् अराम से छुटकारे का चिहृ है, इसलिये तू अपेक में अराम को यहां तक मार लेगा कि उनका अन्त कर डालेगा।
17. 'Open the east window,' Elisha said. So he did. 'Shoot!' Elisha said. So he shot. 'That's the Lord's arrow!' Elisha announced. 'It means you will win the battle over Aram! You will completely destroy the men of Aram at Aphek.'