17. तब उस ने कहा, पूर्व की खिड़की खोल। जब उस ने उसे खोल दिया, तब एलीशा ने कहा, तीर छोड़ दे; उस ने तीर छोड़ा। और एलीशा ने कहा, यह तीर यहोवा की ओर से छुटकारे अर्थात् अराम से छुटकारे का चिहृ है, इसलिये तू अपेक में अराम को यहां तक मार लेगा कि उनका अन्त कर डालेगा।
17. Elisha said, 'Now open the east window.' He opened it. Then he said, 'Shoot!' And he shot. 'The arrow of GOD's salvation!' exclaimed Elisha. 'The arrow of deliverance from Aram! You will do battle against Aram until there's nothing left of it.'