2. उस ने अपनी माता से कहा, जो ग्यारह सौ टुकड़े चान्दी तुझ से ले लिए गए थे, जिनके विषय में तू ने मेरे सुनते भी शाप दिया था, वे मेरे पास हैं; मैं ने ही उनको ले लिया था। उसकी माता ने कहा, मेरे बेटे पर यहोवा की ओर से आशीष होए।
2. He said to his mother, 'You know the 1,100 pieces of silver that were taken from you- you pronounced a curse about it, and you told me about it? Well, the money is with me. I took it.' His mother said, 'May ADONAI bless my son,'