2. उस ने अपनी माता से कहा, जो ग्यारह सौ टुकड़े चान्दी तुझ से ले लिए गए थे, जिनके विषय में तू ने मेरे सुनते भी शाप दिया था, वे मेरे पास हैं; मैं ने ही उनको ले लिया था। उसकी माता ने कहा, मेरे बेटे पर यहोवा की ओर से आशीष होए।
2. One day he said to his mother, 'I heard you place a curse on the person who stole 1,100 pieces of silver from you. Well, I have the money. I was the one who took it.' 'The LORD bless you for admitting it,' his mother replied.