2. उस ने अपनी माता से कहा, जो ग्यारह सौ टुकड़े चान्दी तुझ से ले लिए गए थे, जिनके विषय में तू ने मेरे सुनते भी शाप दिया था, वे मेरे पास हैं; मैं ने ही उनको ले लिया था। उसकी माता ने कहा, मेरे बेटे पर यहोवा की ओर से आशीष होए।
2. He said to his mother, 'I heard you speak a curse about the twenty-eight pounds of silver that were taken from you. I have the silver with me; I took it.' His mother said, 'The Lord bless you, my son!'