22. परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि जो कोई अपने भाई पर क्रोध करेगा, वह कचहरी में दण्ड के योग्य होगा: और जो कोई अपने भाई को निकम्मा कहेगा वह महासभा में दण्ड के योग्य होगा; और जो कोई कहे 'अरे मूर्ख' वह नरक की आग के दण्ड के योग्य होगा।
22. But I tell you that anyone who is angry with his brother will be subject to judgment. Again, anyone who says to his brother,`Raca,' is answerable to the Sanhedrin. But anyone who says,`You fool!' will be in danger of the fire of hell.