10. और उस पचासवें वर्ष को पवित्रा करके मानना, और देश के सारे निवासियों के लिये छुटकारे का प्रचार करना; वह वर्ष तुम्हारे यहां जुबली कहलाए; उस में तुम अपनी अपनी निज भूमि और अपने अपने घराने में लौटने पाओगे।
10. And you shall sanctify the year, the fiftieth year, and you shall proclaim a release upon the land to all that inhabit it. It shall be given a year of release, a jubilee for you; and each one shall depart to his possession, and you shall go each to his family.