Turn Off
21st Century KJV
A Conservative Version
American King James Version (1999)
American Standard Version (1901)
Amplified Bible (1965)
Apostles' Bible Complete (2004)
Bengali Bible
Bible in Basic English (1964)
Bishop's Bible
Complementary English Version (1995)
Coverdale Bible (1535)
Easy to Read Revised Version (2005)
English Jubilee 2000 Bible (2000)
English Lo Parishuddha Grandham
English Standard Version (2001)
Geneva Bible (1599)
Hebrew Names Version
Hindi Bible
Holman Christian Standard Bible (2004)
Holy Bible Revised Version (1885)
Kannada Bible
King James Version (1769)
Literal Translation of Holy Bible (2000)
Malayalam Bible
Modern King James Version (1962)
New American Bible
New American Standard Bible (1995)
New Century Version (1991)
New English Translation (2005)
New International Reader's Version (1998)
New International Version (1984) (US)
New International Version (UK)
New King James Version (1982)
New Life Version (1969)
New Living Translation (1996)
New Revised Standard Version (1989)
Restored Name KJV
Revised Standard Version (1952)
Revised Version (1881-1885)
Revised Webster Update (1995)
Rotherhams Emphasized Bible (1902)
Tamil Bible
Telugu Bible (BSI)
Telugu Bible (WBTC)
The Complete Jewish Bible (1998)
The Darby Bible (1890)
The Douay-Rheims American Bible (1899)
The Message Bible (2002)
The New Jerusalem Bible
The Webster Bible (1833)
Third Millennium Bible (1998)
Today's English Version (Good News Bible) (1992)
Today's New International Version (2005)
Tyndale Bible (1534)
Tyndale-Rogers-Coverdale-Cranmer Bible (1537)
Updated Bible (2006)
Voice In Wilderness (2006)
World English Bible
Wycliffe Bible (1395)
Young's Literal Translation (1898)
Cross Reference Bible
1. हे मेरे लागो, मेरी शिक्षा सुनो; मेरे वचनों की ओर कान लगाओ!
1. A maskil of Asaph. I Attend, my people, to my teaching; listen to the words of my mouth.
2. मैं अपना मूंह नीतिवचन कहने के लिये खोलूंगा; मैं प्राचीकाल की गुप्त बातें कहूंगा,मत्ती 13:35
2. I will open my mouth in story, drawing lessons from of old.
3. जिन बातों को हम ने सुना, ओर जान लिया, और हमारे बाप दादों ने हम से वर्णन किया है।
3. We have heard them, we know them; our ancestors have recited them to us.
4. उन्हे हम उनकी सन्तान से गुप्त न रखेंगें, परन्तु होनहार पीढ़ी के लोगों से, यहोवा का गुणानुवाद और उसकी सामर्थ और आश्चर्यकर्मों का वर्णन करेंगें।।इफिसियों 6:4
4. We do not keep them from our children; we recite them to the next generation, The praiseworthy and mighty deeds of the LORD, the wonders that he performed.
5. उस ने तो याकूब में एक चितौनी ठहराई, और इस्त्राएल में एक व्यवस्था चलाई, जिसके विषय उस ने हमारे पितरों को आज्ञा दी, कि तुम इन्हे अपने अपने लड़केवालों को बताना;
5. God set up a decree in Jacob, established a law in Israel: What he commanded our ancestors, they were to teach their children;
6. कि आनेवाली पीढ़ी के लोग, अर्थात जो लड़केवाले उत्पन्न होनेवाले हैं, वे इन्हे जानें; और अपने अपने लड़केवालों से इनका बखान करने में उद्यत हों, जिस से वे परमेश्वर का आस्त्रा रखें,
6. That the next generation might come to know, children yet to be born. In turn they were to recite them to their children,
7. और ईश्वर के बड़े कामों को भूल न जाएं, परन्तु उसकी आज्ञाओं का पालन करते रहें;
7. that they too might put their trust in God, And not forget the works of God, keeping his commandments.
8. और अपने पितरों के समान न हों, क्योंकि उस पीढ़ी के लोग तो हठीले और झगड़ालू थे, और उन्हों ने अपना मन स्थिर न किया था, और न उनकी आत्मा ईश्वर की ओर सच्ची रही।।प्रेरितों के काम 2:40
8. They were not to be like their ancestors, a rebellious and defiant generation, A generation whose heart was not constant, whose spirit was not faithful to God,
9. एप्रेमयों ने तो शस्त्राधारी और धनुर्धारी होने पर भी, युठ्ठ के समय पीठ दिखा दी।
9. Like the ranks of Ephraimite archers, who retreated on the day of battle.
10. उन्हो ने परमेश्वर की वाचा पूरी नहीं की, और उसकी व्यवस्था पर चलने से इनकार किया।
10. They did not keep God's covenant; they refused to walk by his law.
11. उन्हो ने उसके बड़े कामों को और जो आश्चर्यकर्म उस ने उनके साम्हने किए थे, उनको भुला दिया।
11. They forgot his works, the wondrous deeds he had shown them.
12. उस ने तो उनके बापदादों के सम्मुख मिस्त्रा देश के सोअन के मैदान में अद्भुत कर्म किए थे।
12. In the sight of their ancestors God did wonders, in the land of Egypt, the plain of Zoan.
13. उस ने समुद्र को दो भाग करके उन्हे पार कर दिया, और जल को ढ़ेर की नाई खड़ा कर दिया।
13. He split the sea and led them across, piling up the waters rigid as walls.
14. और उस ने दिन को बादल के खम्भों से और रात भर अग्नि के प्रकाश के द्धारा उनकी अगुवाई की।
14. God led them with a cloud by day, all night with the light of fire.
15. वह जंगल में चट्टानें फाड़कर, उनको मानो गहिरे जलाशयों से मनमाने पिलाता था।1 कुरिन्थियों 10:4
15. He split rock in the desert, gave water to drink, abounding as the deep.
16. उस ने चट्टान से भी धाराएं निकालीं और नदियों का सा जल बहाया।।
16. He made streams flow from crags, drew out rivers of water.
17. तौभी वे फिर उसके विरूद्ध अघिक पाप करते गए, और निर्जल देश में परमप्रधान के विरूद्ध उठते रहे।
17. But they went on sinning against him, rebelling against the Most High in the desert.
18. और अपनी चाह के अनुसार भोजन मांगकर मन ही मन ईश्वर की परीक्षा की।
18. They tested God in their hearts, demanding the food they craved.
19. वे परमेश्वर के विरूद्ध बोले, और कहने लगे, क्या ईश्वर जंगल में मेज लगा सकता है?
19. They spoke against God, and said, 'Can God spread a table in the desert?
20. उस ने चट्टान पर मारके जल बहा तो दिया, और धाराएं उमण्ड़ चली, परन्तु क्या वह रोटी भी दे सकता है? क्या वह अपनी प्रजा के लिये मांस भी तैयार कर सकता?
20. True, when he struck the rock, water gushed forth, the wadis flooded. But can he also provide bread, give meat to his people?'
21. यहोवा सुनकर क्रोध से भर गया, तब याकूब के बीच आग लगी, और इस्त्राएल के विरूद्ध क्रोध भड़का;
21. The LORD heard and grew angry; fire blazed up against Jacob; anger flared up against Israel.
22. इसलिए कि उन्हों ने परमेश्वर पर विश्वास नहीं रखा था, न उसकी उठ्ठार करने की शक्ति पर भरोसा किया।
22. For they did not believe in God, did not trust in his saving power.
23. तौभी उस ने आकाश को आज्ञा दी, और स्वर्ग के ठ्ठारों को खोला;
23. So he commanded the skies above; the doors of heaven he opened.
24. और उनके लिये खाने को मान बरसाया, और उन्हे स्वर्ग का अन्न दिया।यूहन्ना 6:31, प्रकाशितवाक्य 2:17, 1 कुरिन्थियों 10:3
24. God rained manna upon them for food; bread from heaven he gave them.
25. उनको शूरवीरों की सी रोटी मिली; उस ने उनको मनमाना भोजन दिया।
25. All ate a meal fit for heroes; food he sent in abundance.
26. उस ने आकाश में पुरवाई को चलाया, और अपनी शक्ति से दक्खिनी बहाई;
26. He stirred up the east wind in the heavens; by his power God brought on the south wind.
27. और उनके लिये मांस धूलि की नाई बहुत बरसाया, और समुद्र के बालू के समान अनगिनित पक्षी भेजे;
27. He rained meat upon them like dust, winged fowl like the sands of the sea,
28. और उनकी छावनी के बीच में, उनके निवासों के चारों ओर गिराए।
28. Brought them down in the midst of the camp, round about their tents.
29. और वे खाकर अति तृप्त हुए, और उस ने उनकी कामना पूरी की।
29. They ate and were well filled; he gave them what they had craved.
30. उनकी कामना बनी ही रही, उनका भोजन उनके मुंह ही में था,
30. But while they still wanted more, and the food was still in their mouths,
31. कि परमेश्वर का क्रोध उन पर भड़का, और उस ने उनके हष्टपुष्टों को घात किया, और इस्त्राएल के जवानों को गिरा दिया।।1 कुरिन्थियों 10:5
31. God's anger attacked them, killed their best warriors, laid low the youth of Israel.
32. इतने पर भी वे और अधिक पाप करते गए; और परमेश्वर के आश्चर्यकर्मों की प्रतीति न की।
32. In spite of all this they went on sinning, they did not believe in his wonders.
33. तब उस ने उनके दिनों को व्यर्थ श्रम में, और उनके वर्षों को धबराहट में कटवाया।
33. God ended their days abruptly, their years in sudden death.
34. जब जब वह उन्हे घात करने लगता, तब तब वे उसको पूछते थे; और फिरकर ईश्वर को यत्न से खोजते थे।
34. When he slew them, they began to seek him; they again inquired of their God.
35. और उनको स्मरण होता था कि परमेश्वर हमारी चट्टान है, और परमप्रधान ईश्वर हमारा छुड़ानेवाला है।
35. They remembered that God was their rock, God Most High, their redeemer.
36. तौभी उन्हों ने उस से चापलूसी की; वे उस से झूठ बोले।
36. But they deceived him with their mouths, lied to him with their tongues.
37. क्योंकि उनका ह्यदय उसकी ओर दृढ़ न था; न वे उसकी वाचा के विषय सच्चे थे।प्रेरितों के काम 8:21
37. Their hearts were not constant toward him; they were not faithful to his covenant.
38. परन्तु वह जो दयालु है, वह अधर्म को ढांपता, और नाश नहीं करता; वह बारबार अपने क्रोध को ठण्डा करता है, और अपनी जलजलाहट को पूरी रीति से भड़कने नहीं देता।
38. But God is merciful and forgave their sin; he did not utterly destroy them. Time and again he turned back his anger, unwilling to unleash all his rage.
39. उसको स्मरण हुआ कि ये नाशमान हैं, ये वायु के समान हैं जो चली जाती और लौट नहीं आती।
39. He was mindful that they were flesh, a breath that passes and does not return.
40. उन्हों ने कितनी ही बार जंगल में उस से बलवा किया, और निर्जल देश में उसको उदास किया!
40. How often they rebelled against God in the desert, grieved him in the wasteland.
41. वे बारबार ईश्वर की परीक्षा करते थे, और इस्त्राएल के पवित्रा को खेदित करते थे।
41. Again and again they tested God, provoked the Holy One of Israel.
42. उन्होने न तो उसका भुजबल स्मरण किया, न वह दिन जब उस ने उनको द्रोही के वश से छुड़ाया था;
42. They did not remember his power, the day he redeemed them from the foe,
43. कि उस ने क्योंकर अपने चिन्ह मिस्त्रा में, और अपने चमत्कार सोअन के मैदान में किए थे।
43. When he displayed his wonders in Egypt, his marvels in the plain of Zoan.
44. उस ने तो मिस्त्रियों की नहरों को लोहू बना डाला, और वे अपनी नदियों का जल पी न सके।प्रकाशितवाक्य 16:4
44. God changed their rivers to blood; their streams they could not drink.
45. उस ने उनके बीच में डांस भेजे जिन्हों ने उन्हे काट खाया, और मेंढक भी भेजे, जिन्हों ने उनका बिगाड़ किया।
45. He sent insects that devoured them, frogs that destroyed them.
46. उस ने उनकी भूमि की उपज कीड़ों को, और उनकी खेतीबारी टिड्डयों को खिला दी थी।
46. He gave their harvest to the caterpillar, the fruits of their labor to the locust.
47. उस ने उनकी दाखलताओं को ओेलों से, और उनके गूलर के पेड़ों को बड़े बड़े पत्थ्र बरसाकर नाश किया।
47. He killed their vines with hail, their sycamores with frost.
48. उस ने उनके पशुओं को ओलों से, और उनके ढोरों को बिजलियों से मिटा दिया।
48. He exposed their flocks to deadly hail, their cattle to lightning.
49. उस ने उनके ऊपर अपना प्रचणड क्रोध और रोष भड़काया, और उन्हे संकट में डाला, और दुखदाई दूतों का दल भेजा।
49. He unleashed against them his fiery breath, roar, fury, and distress, storming messengers of death.
50. उस ने अपने क्रोध का मार्ग खोला, और उनके प्राणों को मृत्यु से न बचाया, परन्तु उनको मरी के वश में कर दिया।
50. He cleared a path for his anger; he did not spare them from death; he delivered their beasts to the plague.
51. उस ने मिस्त्रा के सब पहिलौठों को मारा, जो हाम के डेरों में पौरूष के पहिले फल थे;
51. He struck all the firstborn of Egypt, love's first child in the tents of Ham.
52. परन्तु अपनी प्रजा को भेड़- बकरियों की नाई पयान कराया, और जंगल में उनकी अगुवाई पशुओं के झुण्ड की सी की।
52. God led forth his people like sheep; he guided them through the desert like a flock.
53. तब वे उसके चलाने से बेखटके चले और उनको कुछ भय न हुआ, परन्तु उनके शत्रु समुद्र में डूब गए।
53. He led them on secure and unafraid, but the sea enveloped their enemies.
54. और उस ने उनको अपने पवित्रा देश के सिवाने तक, इसी पहाड़ी देश में पहुंचाया, जो उस ने अपने दहिने हाथ से प्राप्त किया था।
54. He brought them to his holy land, the mountain his right hand had won.
55. उस ने उनके साम्हने से अन्यजातियों को भगा दिया; और उनकी भूमि को डोरी से माप मापकर बांट दिया; और इस्त्राएल के गोत्रों को उनके डेरों में बसाया।।
55. God drove out the nations before them, apportioned them a heritage by lot, settled the tribes of Israel in their tents.
56. तौभी उन्होने परमप्रधान परमेश्वर की परीक्षा की और उस से बलवा किया, और उसकी चितौनियों को न माना,
56. But they tested, rebelled against God Most High, his decrees they did not observe.
57. और मुड़कर अपने पुरखाओं की नाई विश्वासघात किया; उन्हों ने निकम्मे धनुष की नाई धोखा दिया।
57. They turned back, deceitful like their ancestors; they proved false like a bow with no tension.
58. क्योंकि उन्हों ने ऊंचे स्थान बनाकर उसको रिस दिलाई, और खुदी हुई मुर्तियों के द्वारा उस में जलन उपजाई।
58. They enraged him with their high places; with their idols they goaded him.
59. परमेश्वर सुनकर रोष से भर गया, और उस ने इस्त्राएल को बिलकुल तज दिया।
59. God heard and grew angry; he rejected Israel completely.
60. उस ने शीलो के निवास, अर्थात् उस तम्बु को जो उस ने मनुष्यों के बीच खडा किया था, त्याग दिया,
60. He forsook the shrine at Shiloh, the tent where he dwelt with humans.
61. और अपनी सामर्थ को बन्धुआई में जाने दिया, और अपनी शोभा को द्रोही के वश में कर दिया।
61. He gave up his might into captivity, his glorious ark into the hands of the foe.
62. उस ने अपनी प्रजा को तलवार से मरवा दिया, और अपने निज भाग के लोगों पर रोष से भर गया।
62. God abandoned his people to the sword; he was enraged against his heritage.
63. उन के जवान आग से भस्म हुए, और उनकी कुमारियों के विवाह के गीत न गाए गए।
63. Fire consumed their young men; their young women heard no wedding songs.
64. उनके याजक तलवार से मारे गए, और उनकी विधवाएं रोने न पाई।
64. Their priests fell by the sword; their widows made no lamentation.
65. तब प्रभु मानो नींद से चौंक उठा, और ऐसे वीर के समान उठा जो दाखमधु पीकर ललकारता हो।
65. Then the Lord awoke as from sleep, like a warrior from the effects of wine.
66. और उस ने अपने द्रोहियों को मारकर पीछे हटा दिया; और उनकी सदा की नामधराई कराई।।
66. He put his enemies to flight; everlasting shame he dealt them.
67. फिर उस ने यूसुफ के तप्बु को तज दिया; और एप्रैम के गोत्रा को न चुना;
67. He rejected the tent of Joseph, chose not the tribe of Ephraim.
68. परन्तु यहूदा ही के गोत्रा को, और अपने प्रिय सिरयोन पर्वत को चुन लिया।
68. God chose the tribe of Judah, Mount Zion which he favored.
69. उस ने अपने पवित्रास्थान को बहुत ऊंचा बना दिया, और पृथ्वी के समान स्थिर बनाया, जिसकी नेव उस ने सदा के लिये डाली है।
69. He built his shrine like the heavens, like the earth which he founded forever.
70. फिर उसने अपने दास दाऊद को चुनकर भेड़शालाओं में से ले लिया;
70. He chose David his servant, took him from the sheepfold.
71. वह उसको बच्चेवाली भेड़ों के पीछे पीछे फिरने से ले आया कि वह उसकी प्रजा याकूब की अर्थात उसके निज भाग इस्त्राएल की चरवाही करे।
71. From tending sheep God brought him, to shepherd Jacob, his people, Israel, his heritage.
72. तब उस ने खरे मन से उनकी चरवाही की, और अपने हाथ की कुशलता से उनकी अगुवाई की।।
72. He shepherded them with a pure heart; with skilled hands he guided them.