18. तब यहोयादा ने यहोवा के भवन की सेवा के लिये उन लेवीय याजकों को ठहरा दिया, जिन्हें दाऊद ने यहोवा के भवन पर दल दल करके इसलिये ठहराया था, कि जैसे मूसा की रयवस्था में लिखा है, वैसे ही वे यहोवा को होमबलि चढ़ाया करें, और दाऊद की चलाई हुई विधि के अनुसार आनन्द करें और गाएं।
18. And Jehoiada put the offices of the house of the LORD in the hands of the priests the Levites, which David had divided in companies for the house of the LORD, to offer burntofferings unto the LORD, as it is written in the law of Moses, with rejoicing and singing, as it was ordained by David.