14. तब यहोयादा याजक ने दल के अधिकारी शतपतियों को बाहर लाकर उन से कहा, कि उसे अपनी पांतियों के बीच से निकाल ले जाओ; और जो कोई उसके पीछे चले, वह तलवार से मार डाला जाए। याजक ने कहा, कि उसे यहोवा के भवन में न मार डालो।
14. Then Jehoiada the priest sent out the commanders of hundreds, those in charge of the army, saying, 'Take her out between the ranks, and put anyone who follows her to death by the sword,' for the priest had said, 'Don't put her to death in the LORD's temple.'