18. तब यहोयादा ने यहोवा के भवन की सेवा के लिये उन लेवीय याजकों को ठहरा दिया, जिन्हें दाऊद ने यहोवा के भवन पर दल दल करके इसलिये ठहराया था, कि जैसे मूसा की रयवस्था में लिखा है, वैसे ही वे यहोवा को होमबलि चढ़ाया करें, और दाऊद की चलाई हुई विधि के अनुसार आनन्द करें और गाएं।
18. Y'hoyada appointed officers for the house of ADONAI under the supervision of the [cohanim] and [L'vi'im], whom David had assigned turns of duty in the house of ADONAI, to offer the burnt offerings of ADONAI, as written in the [Torah] of Moshe, with rejoicing and singing in keeping with David's orders.