7. और उस ने जाकर यहूदा के राजा यहोशापात के पास यों कहला भेजा, कि मोआब के राजा ने मुझ से बलवा किया है, क्या तू मेरे संग मोआब से लड़ने को चलेगा? उस ने कहा, हां मैं चलूंगा, जैसा तू वैसा मैं, जैसी तेरी प्रजा वैसी मेरी प्रजा, और जैसे तेरे धोड़े वैसे मेरे भी घोड़े हैं।
7. His first move was to send a message to Jehoshaphat king of Judah: 'The king of Moab has rebelled against me. Would you join me and fight him?' 'I'm with you all the way,' said Jehoshaphat. 'My troops are your troops, my horses are your horses.