7. और उस ने जाकर यहूदा के राजा यहोशापात के पास यों कहला भेजा, कि मोआब के राजा ने मुझ से बलवा किया है, क्या तू मेरे संग मोआब से लड़ने को चलेगा? उस ने कहा, हां मैं चलूंगा, जैसा तू वैसा मैं, जैसी तेरी प्रजा वैसी मेरी प्रजा, और जैसे तेरे धोड़े वैसे मेरे भी घोड़े हैं।
7. He sent this message to King Jehoshaphat of Judah, 'The king of Moab has rebelled. Will you go with me to attack him?' 'Yes, I will,' Jehoshaphat answered. 'I'm on your side, and my soldiers and horses are at your command.