7. और उस ने जाकर यहूदा के राजा यहोशापात के पास यों कहला भेजा, कि मोआब के राजा ने मुझ से बलवा किया है, क्या तू मेरे संग मोआब से लड़ने को चलेगा? उस ने कहा, हां मैं चलूंगा, जैसा तू वैसा मैं, जैसी तेरी प्रजा वैसी मेरी प्रजा, और जैसे तेरे धोड़े वैसे मेरे भी घोड़े हैं।
7. He sent this message to King Jehoshaphat of Judah: 'The king of Moab has rebelled against me. Will you fight with me against Moab?' Jehoshaphat replied, 'I will join you in the campaign; my army and horses are at your disposal.'