7. और उस ने जाकर यहूदा के राजा यहोशापात के पास यों कहला भेजा, कि मोआब के राजा ने मुझ से बलवा किया है, क्या तू मेरे संग मोआब से लड़ने को चलेगा? उस ने कहा, हां मैं चलूंगा, जैसा तू वैसा मैं, जैसी तेरी प्रजा वैसी मेरी प्रजा, और जैसे तेरे धोड़े वैसे मेरे भी घोड़े हैं।
7. He also went and sent this word to Y'hoshafat king of Y'hudah: 'The king of Mo'av has rebelled against me. Will you join me in attacking Mo'av?' He answered, 'I will join in the attack- I'm with you all the way; think of my people and horses as yours.