7. और उस ने जाकर यहूदा के राजा यहोशापात के पास यों कहला भेजा, कि मोआब के राजा ने मुझ से बलवा किया है, क्या तू मेरे संग मोआब से लड़ने को चलेगा? उस ने कहा, हां मैं चलूंगा, जैसा तू वैसा मैं, जैसी तेरी प्रजा वैसी मेरी प्रजा, और जैसे तेरे धोड़े वैसे मेरे भी घोड़े हैं।
7. he sent the king of Judah the message: 'The king of Moab is in rebellion against me. Will you join me in battle against Moab?' 'I will,' he replied. 'You and I shall be as one, your people and mine, and your horses and mine as well.'