15. जब वह वहां से चला, तब रेकाब का पुत्रा यहोनादाब साम्हने से आता हुआ उसको मिला। उसका कशल उस ने पूछकर कहा, मेरा मन तो तेरी ओर निष्कपट है सो क्या तेरा मन भी वैसा ही है? यहोनादाब ने कहा, हां, ऐसा ही है। फिर उस ने कहा, ऐसा हो, तो अपना हाथ मुझे दे। उस ने अपना हाथ उसे दिया, और वह यह कहकर उसे अपने पास रथ पर चढ़ाने लगा,
15. Jehu started out again, and on his way he was met by Jonadab son of Rechab. Jehu greeted him and said, 'You and I think alike. Will you support me?' 'I will,' Jonadab answered. 'Give me your hand, then,' Jehu replied. They clasped hands, and Jehu helped him up into the chariot,