15. जब वह वहां से चला, तब रेकाब का पुत्रा यहोनादाब साम्हने से आता हुआ उसको मिला। उसका कशल उस ने पूछकर कहा, मेरा मन तो तेरी ओर निष्कपट है सो क्या तेरा मन भी वैसा ही है? यहोनादाब ने कहा, हां, ऐसा ही है। फिर उस ने कहा, ऐसा हो, तो अपना हाथ मुझे दे। उस ने अपना हाथ उसे दिया, और वह यह कहकर उसे अपने पास रथ पर चढ़ाने लगा,
15. On leaving there, he happened upon Y'honadav the son of Rekhav coming toward him. He greeted him and said to him, 'Are you wholeheartedly with me, as I am with you?' 'Yes,' answered Y'honadav. 'If so, give me your hand.' He gave him his hand, and Yehu took him up into the chariot.