15. जब वह वहां से चला, तब रेकाब का पुत्रा यहोनादाब साम्हने से आता हुआ उसको मिला। उसका कशल उस ने पूछकर कहा, मेरा मन तो तेरी ओर निष्कपट है सो क्या तेरा मन भी वैसा ही है? यहोनादाब ने कहा, हां, ऐसा ही है। फिर उस ने कहा, ऐसा हो, तो अपना हाथ मुझे दे। उस ने अपना हाथ उसे दिया, और वह यह कहकर उसे अपने पास रथ पर चढ़ाने लगा,
15. As Jehu went on, he saw Jehonadab son of Rechab coming to meet him. Jehu greeted him, then said, 'Jehonadab, I'm on your side. Are you on mine?' 'Yes, I am.' 'Then give me your hand,' Jehu answered. He helped Jehonadab into his chariot