15. जब वह वहां से चला, तब रेकाब का पुत्रा यहोनादाब साम्हने से आता हुआ उसको मिला। उसका कशल उस ने पूछकर कहा, मेरा मन तो तेरी ओर निष्कपट है सो क्या तेरा मन भी वैसा ही है? यहोनादाब ने कहा, हां, ऐसा ही है। फिर उस ने कहा, ऐसा हो, तो अपना हाथ मुझे दे। उस ने अपना हाथ उसे दिया, और वह यह कहकर उसे अपने पास रथ पर चढ़ाने लगा,
15. When he left there, he found Jehonadab son of Rechab [coming] to meet him. He greeted him and then asked, 'Is your heart one with mine?' 'It is,' Jehonadab replied. Jehu said, 'If it is, give me your hand.' So he gave him his hand, and Jehu pulled him up into the chariot with him.