21. बात ऐसी नहीं है। शेबा नाम एप्रैम के पहाड़ी देश का एक पुरूष जो बिक्री का पुत्रा है, उस ने दाऊद राजा के विरूद्ध हाथ उठााया है; तो तुम लोग केवल उसी को सौंप दो, तब मैं नगर को छो़ड़कर चला जाऊंगा। स्त्री ने योआब से कहा, उसका सिर शहरपनाह पर से तेरे पास फेंक दिया जाएगा।
21. The matter is not so; but a man of Mount Ephraim, Sheba the son of Bichri by name, hath lifted up his hand against the king, even against David. Deliver him only, and I will depart from the city.' And the woman said unto Joab, 'Behold, his head shall be thrown to thee over the wall.'