17. जब योआब उसके निकट गया, तब स्त्री ने पूछा़, क्या तू योआब है? उस ने कहा, हां, मैं वही हूँ। फिर उस ने उस से कहा, अपनी दासी के वचन सुन। उस ने कहा, मैं तो सुन रहा हूँ।
17. So Joab came near her. She asked him, 'Are you Joab?' He answered, 'Yes, I am.' Then she said, 'Listen to what I say.' Joab said, 'I'm listening.'