17. जब योआब उसके निकट गया, तब स्त्री ने पूछा़, क्या तू योआब है? उस ने कहा, हां, मैं वही हूँ। फिर उस ने उस से कहा, अपनी दासी के वचन सुन। उस ने कहा, मैं तो सुन रहा हूँ।
17. When he approached her, the woman asked, 'Are you Joab?' He replied, 'I am.' She said to him, 'Listen to the words of your servant.' He said, 'Go ahead. I'm listening.'