17. जब योआब उसके निकट गया, तब स्त्री ने पूछा़, क्या तू योआब है? उस ने कहा, हां, मैं वही हूँ। फिर उस ने उस से कहा, अपनी दासी के वचन सुन। उस ने कहा, मैं तो सुन रहा हूँ।
17. When Joab had come near her, the woman said, 'Are you Joab?' And he replied, 'Yes.' She said to him, 'Listen to what your maidservant has to say.' He replied. 'I am listening.'