34. क्योंकि सचमुच इस्राएल का परमेश्वर यहोवा, जिस ने मुझे तेरी हानि करने से रोका है, उसके जीवन की शपथ, यदि तू फुर्ती करके मुंझ से भेंट करने को न आती, तो नि:सन्देह बिहान को उजियाला होने तक नाबाल का कोई लड़का भी न बचता।
34. But as Yahweh, God of Israel, lives, who prevented me from harming you, had you not hurried out to meet me, I swear Nabal would not have had a single manjack left alive by morning!'