25. मेरा प्रभु उस दुष्ट नाबाल पर चित्त न लगाए; क्योंकि जैसा उसका नाम है वैसा ही वह आप है; उसका नाम तो नाबाल है, और सचमुच उस में मूढ़ता पाई जाती है; परन्तु मुझ तेरी दासी ने अपने प्रभु के जवानों को जिन्हें तू ने भेजा था न देखा था।
25. Let it not be, I pray thee, that my lord regard this abandoned man Nabal; For, as his name is, so, is he. Nabal, is his name, and, baseness, is with him, But, I, thy handmaid, saw not the young men of my lord, whom thou didst send.