19. परन्तु तुम ने आज अपने परमेश्वर को जो सब विपत्तियों और कष्टों से तुम्हारा छुड़ानेवाला है तुच्छ जाना; और उस से कहा है, कि हम पर राजा नियुक्त कर दे। इसलिये अब तुम गोत्रा गोत्रा और हजार हजार करके यहोवा के साम्हने खड़े हो जाओ।
19. And now you want nothing to do with your God, the very God who has a history of getting you out of troubles of all sorts. 'And now you say, 'No! We want a king; give us a king!' 'Well, if that's what you want, that's what you'll get! Present yourselves formally before GOD, ranked in tribes and families.'